scorecardresearch

Good News: अमेरिका और लंदन में क्रिसमस की रौनक, बच्चों में खुशी की लहर...देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज

लंदन में क्रिसमस की रोशनी से पूरा शहर जगमगा उठा है. यहां लंदनवासियों ने त्योहारी सीजन का स्वागत जो किया है ..मौज मस्ती से सराबोर लोग इस पल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. अपने बीच सैंटा को पाकर बच्चों में भी खुशी की लहर है. सड़कों पर लाइव परफॉर्मेंस लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी है. भीड़ के बीच में कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आ रहे हैं. अमेरिका में व्हाइट हाउस में क्रिसमस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. यहां फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने क्रिसमस ट्री का स्वागत किया. इस खास मौके पर जि बाइडेन के साथ बच्चों ने तस्वीरें भी लीं.

Christmas preparations are going on in full swing at the White House in America. Here First Lady Jill Biden welcomed the Christmas tree. On this special occasion, children also took pictures with Joe Biden. Watch the Video to know more.