scorecardresearch

Himalayan Flowers: वासुकी ताल में सालों बाद खिले नीलकमल के फूल, दुर्लभ फूलों में है शुमार

हिमालय की गोद में बसे उत्तराखंड को कुदरत ने कई नायाब तोहफे बख्शे हैं, उन्हीं में से एक है ये दुर्लभ नीलकमल. उत्तराखंड के वासुकी ताल के आसपास के इलाकों में बरसों बाद नील-कमल खिले हैं. माना जा रहा है कि आबोहवा में बदलाव की वजह से इलाके में कई वनस्पतियां विलुप्त हो गई थीं. नीलकमल भी उन्हीं में से एक है, जो वातावरण में बदलाव के बाद एक बार फिर इलाके में उग आया है. गुड न्यूज टुडे पर आप भी देखिए नीलकमल के फूल.

After many years indigo-lotus has blossomed in the areas around Vasuki Tal of Uttarakhand. It is believed that due to climate change, many vegetation in the area had become extinct. Neelkamal is also one of them, which has once again grown in the area after the change in the environment. Watch the video to know more information.