scorecardresearch

ये है आधी रात को भी खुलने वाला देश का अकेला बैंक, देखें

झारखंड के जमशेदपुर से पचास किलोमीटर दूर जादूगोड़ा के मैचुवा गांव की महिला समूह ने अपने दम पर अनुकूल महिला समिति बना कर गांव में बैंकिंग की शुरुआत की है. अनुकूल महिला समिति में कुल 12 महिला सदस्य है और करीब 200 महिलाएं इस बैंक की ग्राहक हैं. बैंक चलाने वाली सोना मनी लोहार सिर्फ दसवीं पास हैं लेकिन उनकी एक सोच ने गांव और आसपास के इलाके में बड़े बदलाव को जन्म दिया है. मैचुवा का महिला बैंक दूसरे बैंकों से बिल्कुल अलग है क्योंकि ये बैंक चौबीस घंटे और सातों दिन खुलता है. इस बैंक में एक बार में 20 हजार तक की रकम ही जमा कर सकते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

The women's group of Jamshedpur's village has started a bank in the village by forming a women's committee. There are a total of 12 members in the committee and about 200 women are customers of this bank. Watch this report to know more about this story.