scorecardresearch

धाकड़ दादी के कायल हुए पुलिस कमिश्नर, चेन खींचने आए बदमाशों को पीटा

लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में रहने वाली 72 साल की देवना वर्मा. बीते दिनों लुटेरों से भिड़ गईं. घटना के दिन वो रोज की ही तरह कॉलोनी में अपनी हमउम्र महिला साथी के साथ मार्निंग वॉक कर रही थीं. चलने में परेशानी की वजह से वो वॉकिंग स्टिक लेकर चलती हैं मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक स्कूटी सवार दो युवक उनके पास आए और चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन धाकड़ दादी उन बदमाशों से भिड़ गईं. वॉकिंग स्टिक से बदमाशों को मारने लगीं और उन्हें भगाने में सफल हो गईं. बहादुर धाकड़ दादी की बहादुरी की कहानी जब डीजीपी मुकुल गोयल को पता लगी तो उन्होंने पुलिस ऑफिसर को धाकड़ दादी के घर भेज कर वीडियो कॉल से उनसे बात की और उनका हालचाल जाना.

A 'Bold' grandmother form Lucknow is currently the talk of the town. Uttar Pradesh Director General of Police (DGP) Mukul Goyal has also a fan of this 'bold' grandmother. Devta Verma of Vrindava Colony in PGI Thane area of lucknow, was approached by a gang of thieves a few days back. Devta Verma, who was going for a morning walk with her peers, was stoped by a gang of thieves.