scorecardresearch

बदलते कश्मीर की नई तस्वीर, सेना दिला रही है लड़कियों को सिलाई की ट्रेनिंग

अनंतनाग जिले में सेना की एक पहल स्थानीय युवतियों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है. वजह ये है कि सेना ने युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये मुहिम शुरू की है. सेना ने स्थानीय युवतियों के लिए कटिंग और टेलरिंग की बारिकियां सिखाने के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया है. इस सेंटर के खुलने के बाद इलाके की युवतियां काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीदों का नया रास्ता मिल गया है.

The Indian Army has organises 45-day cutting, tailoring course for girls living in remote areas of Larnoo Kokernag in Anantnag district of South Kashmir. The free traning course has been organized by 19 Rashtriya Rifles (RR) with the aim of empowering women through skills and making them independent.