scorecardresearch

Kashmir: अंगूर की खेती से खुलेंगी तरक्की की नई राहें, घाटी में उग सकते हैं 72 किस्म के अंगूर

कश्मीर में अंगूर की खेती तरक्की का नया रास्ता तैयार कर रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि कश्मीर की आबोहवा अंगूर की खेती के लिए मुफीद है और यहां एक दो नहीं बल्कि अंगूर की 72 किस्मो की खेती की जा सकती है. अंगूर की खेती से मिल रहे साकारात्मक नतीजों के कारण सूबे का हॉटीकल्चर विभाग इसके रकबे के विस्तार में जुटा है. गांदरबल जिले में अंगूर की अलग-अलग किस्मों की खेती पर रिसर्च चल रही है. नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पूरे देश में अंगूर की डिमांड बढ़ रही है. कश्मीर के किसान इसे अपने लिए एक मौके के तौर पर देख रहे हैं.

A village in Kashmir known for its grapes With other Horticulture products Grapes is also being cultivated and produced in Kashmir. As the demand for Grapes is high in the country farmers in Kashmir are getting better revenues from Grapes and it is getting popular among farmers. The Horticulture department of Kashmir is expanding the area under cultivation of grapes in the Valley. The quality improvement has ultimately resulted in higher returns to the growers. Watch the video to know more information.