scorecardresearch

70 साल की उम्र में महिला बनी मां, IVF तकनीक से हुआ मुमकिन

मेडिकल साइंस के चमत्कार की बदौलत एक 70 साल की महिला को मां बनने का सुख प्राप्त हुआ है. गुजरात के भुज में कच्छ के मोरा गांव की जिवुबेन रबारी 70 साल की उम्र में मां बनी हैं. एक औरत के लिए मां बनने की खुशी क्या होती है. इस चेहरे की खुशी देखकर आप समझ सकते हैं. 45 साल बाद घर में गूंजी इस किलकारी को सुनकर महसूस कर सकते हैं. मेडिकल साइंस की मदद से ये मुमकिन हो सका है. जिवुबेन ने आईवीएफ तकनीक यानी टेस्ट ट्यूब की मदद से बच्चे को जन्म दिया है मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

An Indian woman claims to have had her first child at the age of 70, making her one of the oldest first-time mothers in the world. Jivunben Rabari and her husband Maldhari, 75, proudly showed off their son - whose name they have not revealed - to reporters as they said he had been conceived through IVF. Rabari has said she does not have ID to prove her age, but told reporters it was 70, which would make her one of the oldest first mothers in the world. However, another Indian woman, Erramatti Mangayamma, is believed to be the oldest after having twin girls in September 2019 at the age of 74.