scorecardresearch

Lalbaugcha Raja के ऑनलाइन हो रहे दर्शन, पंडालों पर हावी Corona प्रतिबंध!

महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की सबसे आकर्षक झांकी होती है लालबाग के राजा की. कोरोना गाइडलाइन्स के चलते पंडाल में जाने की इजाजत भले ना हो लेकिन लालबाग के राजा के दर्शन का मौका हाथ से न निकले सके लिए भक्त सोशल मीडिया पेज पर जा रहे हैं. लालबाग के राजा का दरबार 1934 से सजता रहा है लेकिन 86 साल से चली आ रही ये परंपरा पिछले साल टूटी थी. इस बार बाप्पा फिर विराजे हैं. कोरोना गाइडलान्स के चलते लालबाग के राजा की मूर्ति छोटी रखी गई है और ऑन लाइन दर्शन की व्यवस्था की गई है. देखें वीडियो.

Lalbaugcha Raja is the very famous idol of Lord Ganesha in Maharastra. Lalbaugcha Raja is the center of affection for Ganesh Chaturti in Mumbai since 1934. Due to the Covid-19 crisis, a strict corona guideline has been imposed in Maharashtra. So, devotees can worship Lalbaugcha Rajas on social media platforms. Watch the video to know more.