scorecardresearch

अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी: मेगा मुलाकात का काउंटडाउन शुरू, अब तक भारत को क्या हुआ हासिल?

सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे.वहां राष्ट्रपति ओबामा से उनकी पहली मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच परमाणु ऊर्जा के मुद्दे को सुलझाने पर सहमति बनी थी. इसके बाद जून 2016 में बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मोदी की व्‍हाइट हाउस में मुलाकात हुई. पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में अमेरिका ने MTCR और NSG पर भारत का समर्थन किया था. जून 2017 को पहली बार पीएम मोदी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे. जहां उन्होंने ट्रंप को गले लगा लिया. यहां से ट्रंप के साथ शानदार रिश्ते की शुरूआत हुई थी. सितंबर 2019 में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ मिलकर ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया था.इस दौरान भी दोनों की केमिस्ट्री देखते बनी थी. अब तक पीएम मोदी के अमेरिका के दौरों से भारत और अमेरिका के संबंधों को क्या हासिल हुआ. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is set for a power-packed schedule as he left for the United States today for his first major foreign visit during the Covid-19 pandemic. He will meet US President Joe Biden Biden at the White House, said foreign secretary Harsh Shringla during a press conference, adding that meetings with V-P Kamala Harris and CEOs of leading US companies. Watch the video to know more information.