scorecardresearch

100 करोड़ टीके के बाद PM मोदी का संबोधन, देश में बना टीकाकरण का कीर्तिमान

पीएम 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या बोलेंगे. माना यही जा रहा है कि 100 करोड़ टीके की महाउपलब्धि के बाद पीएम का संबोधन टीकाकरण अभियान पर केंद्रित होगा. प्रधानमंत्री मोदी राज्यों और लोगों को धन्यवाद भी दे सकते हैं. उनके भाषण में उन हेल्थ वर्कर का भी जिक्र आ सकता है. जिनकी बदौलत भारत ने 100 करोड़ टीके की कामयाबी हासिल की है. तो ठीक 10 बजे पीएम मोदी देश के सामने होंगे.

Prime Minister Narendra Modi will address the nation at 10am on Friday, the Prime Minister's Office (PMO) has announced in a tweet. “PM @narendramodi will address the nation at 10am today,” the PMO informed on its official Twitter handle. PM Modi's address to the nation comes a day after India's vaccination coverage against the coronavirus disease (Covid-19) crossed the 1 billion or 100 crore mark.