scorecardresearch

वैक्सीन के 100 करोड़ डोज पूरे होने पर देश ने ऐसे मनाया जश्न, देखें

भारत ने आज कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में एक शानदार मुकाम हासिल कर लिया है. दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में भारत ने आज 100 करोड़ वैक्सीन के आंकड़े को छू लिया. भारत का 100 करोड़वां टीका दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लगाया गया. इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों से जश्न की तस्वीरें आईं. लाल किले पर 1400 किलो का विशालकाय तिरंगा लगाया गया. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के टी 3 टर्मिनल पर स्पाइस जेट ने भी देश के इस खास माइलस्टोन का जश्न मनाया. देखें GNT स्पेशल.

India scripted history on Thursday as it achieved the huge milestone of administering 100 crore doses of the COVID-19 vaccine. On this historic achievement, the largest national flag was hoisted at the Red Fort. See how India celebrated this huge achievement.