scorecardresearch

अमेरिका जाने वाले हैं पीएम मोदी, पहली बार होगी प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने अमेरिका जा सकते हैं. अगर पीएम मोदी अमेरिका जाते हैं तो ये कोरोना के बीच दूसरी विदेश यात्रा होगी. इस दौरे पर द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने वाली बातचीत के अलावा पीएम के कई अहम कार्यक्रमों की जानकारी मिली है. 23 सितंबर को वॉशिंगटन में पीएम मोदी की जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली मुलाकात हो सकती है. जिसके जरिए जो बाइडेन से मुलाकात के साथ ही द्विपक्षीय बैठक की शुरुआत हो सकती है. जिसमें द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के अलावा, तालिबान नियंत्रित इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान, इंडोपैसिफिक सुरक्षा और राजनयिक प्रभाव वाले मसले पर बातचीत हो सकती है. बैठक के अगले दिन यानी 24 सितंबर को क्वॉड पार्टनर्स की फिजिकल समिट मीटिंग होने की संभावना है. इसके अलावा 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित कर सकते हैं.

Prime Minister Narendra Modi is likely to visit the United States later this month. According to reports, his America visit will begin on September 22 where he will attend the Quad Summit and also hold bilateral talks with President Joe Biden. Quad is a strategic dialogue between the United States, Japan, Australia and India. The dialogue was initiated in 2007 by Japan.