scorecardresearch

रियल एस्टेट में आई बहार, नवरात्र के दौरान प्रॉपर्टी की बिक्री 5 साल में रही सबसे ज्यादा

कोरोना काल में मुसीबतों से घिरे रहे रियल एस्टेट सेक्टर से अब अच्छे संकेत मिल रहे हैं.प्रॉपर्टी की बिक्री के लिहाज से नवरात्र में रियल एस्टेट सेक्टर को शुभ संकेत मिले हैं. शुभ कार्यों के लिए नवरात्र को शुभ माना जाता है और नवरात्र के शुभ मुहुर्त में लोगों ने घरों की जम कर बुकिंग कराई है.एक रिपोर्ट के मुताबिक नवरात्र के दौरान देश के तमाम बड़े रियल एस्टेट मार्केट्स में प्रॉपर्टी की बिक्री 5 साल में सबसे ज्यादा रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

Good signs are now coming from the real estate sector, which was surrounded by troubles during the Corona period. The real estate sector has received auspicious signs in terms of the sale of the property. Navratri is considered auspicious for auspicious works and people have booked houses fiercely in the auspicious time of Navratri. Watch the video to know more.