scorecardresearch

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 59,500 के पार

बॉम्बे शेयर बाजार में आज जबर्दस्त तेजी का रुख दिख रहा है. शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 463 अंकों की तेजी के साथ 59 हजार 390 अंकों पर खुला और आगे भी इसमें तेजी का रुख जारी है, शेयर बाजार का सेंसेक्स अभी 59 हजार 500 के पार चल रहा है, इसमें 600 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी गई है. माना जा रहा है सेंसेक्स जल्द ही 60 हजार के पार जा सकता है. वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआती कारोबार में 17 हजार 683 अंकों के पार चला गया. निफ्टी में भी अभी 180 अंकों से ज्यादा तेजी देखी जा रही है.

The stock market took the US Fed statement of starting tapering as soon as November in its stride and climbed higher on Thursday. Positive news on Evergrande crisis also cleared some uncertainty, boosting morale. The US indices climbed around a per cent higher following the Fed statement.