scorecardresearch

शेयर बाजार की रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार, दुनिया का छठा सबसे बड़ा शेयर बाजार बना भारत, देखें

आज शेयर बाजार से अच्छी खबर आई है. सेंसेक्स ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 59 हजार का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि बाद में इसमें कुछ गिरावट देखने को मिली. वहीं, निफ्टी भी आज 100 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ खुला और 17 हजार 700 के पार चला गया. अच्छी खबर ये है कि भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 3.4 लाख करोड़ डॉलर को पार कर गया और अब यह फ्रांस को पीछे छोड़कर दुनिया का छठा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. सेंसेक्स जल्द 60 हजार के पार जा सकता है. देखिए गुड न्यूज टुडे.

The Indian stock market went past France in terms of market capitalisation and became the sixth-biggest stock market in the world. India’s stock market capitalisation has now crossed $3.4 trillion mark. Watch this report to know more about the story.