scorecardresearch

नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायिनी की पूजा, देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें

नवरात्रि के छठे दिन आज मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा हो रही है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से शादी में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.मंदिरों में भीड़ है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने की कोशिश हो रही है. मां कात्यायनी का पसंदीदा रंग लाल है.मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाना शुभ माना गया है.मान्यता है कि शहद का भोग पाकर मां बेहद प्रसन्न हो जाती हैं.मां के दर्शनों के लिए सुबह से भक्तों की भीड़ मंदिरों में पहुंचने लगी.लोगों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मां से आशीर्वाद लिए.देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

Today, on the sixth day of Navratri, the Katyayani form of Maa Durga is being worshipped. It is believed that worshiping Maa Katyayani removes all the obstacles in a marriage. Temples are crowded, but in most places, efforts are being made to follow the Covid protocol. Watch the video to know more.