scorecardresearch

कोलकाता में अलग-अलग थीम पर बने पंडाल, मंदिरों में सुबह से रौनक, देखें GNT एक्सप्रेस

मां दुर्गा के पांचवे रूप को स्कंदमाता कहा जाता है. नवरात्रि की पंचमी तिथि को स्कंदमाता के पूजन का विधान है. पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि 10 अक्टूबर को पड़ रही है. स्कंदमाता का स्कंद अर्थात भगवान कार्तिकेय की माता के रूप में पूजन होता है. स्कंदमाता शेर को अपना वाहन बनाती हैं और गोद में भगवान कार्तिकेय को धारण करती हैं. मां की उपासना से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. मां का स्मरण करने से ही असंभव कार्य संभव हो जाते हैं. देखें GNT एक्सप्रेस