डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले 16 लाख से ज्यादा बच्चों का इंतजार खत्म होने वाला है. साल 2021 में यूजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज है. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को NEET UG का परिणाम जारी करने की इजाजत दे दी है. 12 सितंबर को 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा दी थी. जिसमें महाराष्ट्र के सोलापुर के दो छात्रों ने निष्पक्ष तरीके से परीक्षा नहीं होने का आरोप लगाया और बॉम्बे हाईकोर्ट में री-एग्जाम के लिए याचिका दायर की. जिसके बाद हाईकोर्ट ने दोनों छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने के बाद रिजल्ट जारी करने का फैसला सुनाया. इस आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची. केंद्र सरकार की दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को जल्द से जल्द NEET UG का परिणाम जारी करने का आदेश दिया.
The Supreme Court will on Thursday hear the National Testing Agency's plea challenging the Bombay HC order on NEET re-exam for two candidates.n the plea filed by NTA, the Agency has challenged Bombay High Court’s order to hold the National Eligibility cum Entrance Test again for two candidates from Solapur- Vaishanavi Bhopali and Abhishek Shivaji who have alleged that their test booklet and OMR sheet got mixed up at the examination centre before the start of the test. The NTA has mentioned that due to Bombay HC’s order, the declaration of result is delayed.