गुजरात के कच्छ में भारत रंग महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां कलाकारों ने अनोखे रंग बिखेरे. भारत रंग महोत्सव में गुजरात की सांस्कृतिक विरासत की झलक नजर आई. कन्नूर में मि़डनाइट यूनिटी रन का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मिडनाइट यूनिटी रन का आयोजन प्रशासन की तरफ से किया गया. इसका मकसद टूरिज्म को बढ़ावा देना था. देखें देश की गुड न्यूज.
Bharat Rang Mahotsav was organized in Kutch, Gujarat. A glimpse of the cultural heritage of Gujarat was seen in the Bharat Rang Mahotsav. The Midnight Unity Run was organized in Kannur. Watch the Video to know more.