आज देशभर में कार्तिम पूर्णिमा के मौके पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई जा रही है. साथ ही देश भर में धूम धाम से आज देव दीपावली मनाई जाएगी. इस लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज देशभर में देव दीपावली मनाई जा रही है. देव दीपावली से पहले हर की पौड़ी जगमग हुई. घाटों पर 21 हजार दीपक जलाए गए. साथ ही लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी किया.. वहीं लोगों ने सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना भी किया. देखें देश की गुड न्यूज.
Today, on the occasion of Kartik Purnima, a dip of faith is being taken in Maa Ganga across the country. Today Dev Diwali is being celebrated across the country. Before Dev Diwali, Har Ki Pauri was lit up. 21 thousand lamps were lit on the ghats. Watch the Video to know more.