TOP Good News: चेन्नई से आस्था और उल्लास की अद्भुत तस्वीरें आई हैं. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में श्रद्धालुओं का सैलाब नजर आ रहा है. अन्नाई वेलंकन्नी तीर्थ उत्सव की ये रौनक है. आस्था का ये उत्सव 11 दिनों तक चलता है और इसमें हिस्सा लेने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं. देखें देश की बड़ी गुड न्यूज.