scorecardresearch

Top Good News: 'मिशन चंद्रयान-3' की सफलता के लिए ISRO वैज्ञानिकों ने तिरुपति मंदिर में की पूजा, देखें देश की गुड न्यूज

चांद पर पहुंचने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. कल चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग है. इससे पहले ISRO वैज्ञानिकों की टीम चंद्रयान-3 के छोटे मॉडल के साथ पूजा-अर्चना करने तिरुपति वेंकटचलपति मंदिर पहुंची और इस मिशन की सफलता के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया. कल दोपहर दो बजकर पैंतीस मिनट पर चंद्रयान-3 अपने मिशन पर रवाना होगा. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.

A team of ISRO scientists team arrives at Tirupati Venkatachalapathy Temple, with a miniature model of Chandrayaan-3 to offer prayers.Watch the Video to know more.