scorecardresearch

TOP Good News: आस्था-भक्ति में सराबोर रामेश्वरम, देखें आज की 9 बड़ी गुड न्यूज

तमिलनाडु के रामेश्वरम में संध्याकप्पर मंदिर रथ फेस्टिवल की शानदार छटा दिखी. इस पारंपरिक उत्सव की खास बात ये होती है कि इसमें सभी धर्मों के लोग हिस्सा लेते हैं. इस साल भी ये उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली में मैंगो फेस्टिवल की धूम है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी 16वें NMC INDIA मैंगो फेस्टिवल में पहुंचे. उपराज्यपाल कई तरह के आमों में दिलचस्पी लेते हुए दिखे. आमों के इस उत्सव में तरह तरह के आम लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्य़ूज.

A Beautiful view of the Santhiyagappar Temple Chariot Festival in Rameshwaram, Tamil Nadu. The special thing about this traditional festival is that people of all religions take part in it. Watch the Video to know more.