गुजरात के तापी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान जारी है. इसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र में आदिवासी महिलाओं को नारियल के रेशों से कई तरह की चीजें बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. महिलाएं नारियल के रेशों से गणपति की मूर्तियों के साथ साथ कई चीजें बना रही हैं. जिससे उनकी कमाई बढ़ी है. देखें देश की 9 बड़ी गुड न्यूज.
The campaign to make women self-reliant is going on in Tapi, Gujarat. Under this, tribal women are being trained in the Krishi Vigyan Kendra to make various things from coconut fibers. Watch the Video to know more.