scorecardresearch

उत्तराखंड: फूलकोट मेले में दिखते हैं लोक जीवन के रंग, देवी की आराधना का है पर्व

उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां लोक उत्सव के अलग-अलग रंग सामने आते हैं. राज्य के जोशीमठ में आयोजित होने वाले फूलकोट मेले में आस्था की धूम नजर आई. फूलकोट उत्सव में देवी की पूजा की जाती है. देवी की आराधना के लिए दुर्गम पहाड़ियों से होते हुए ब्रह्म कमल लाए जाते हैं. पर्व के दौरान पूरी रात जागरण होता है और घी के दिए जलाए जाते हैं. देखें रिपोर्ट.

Uttarakhand's Joshimath is celebrating the Phoolkota festival. People are celebrating this festival with different spiritual colors. Devotees bring Brahm Kamal from the hills and submit it to the Devi Maa. Watch the video for more information.