scorecardresearch

उत्तराखंड में युद्धस्तर पर राहत-बचाव, सेना, NDRF, SDRF के जवान बने 'देवदूत'

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश थमने और अगले 10 दिन तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. इससे उन इलाकों में राहत और बचाव में तेजी आएगी. जहां पिछले 3 दिन में बारिश ने बुरा हाल कर दिया. फिलहाल तो सेना, NDRF और SDRF का मिशन जिंदगी जारी है और वहां से आ रही एक एक तस्वीर भरोसा जगाने वाली है. नैनीताल में माल रोड और नैनी झील के किनारे स्थित नैना देवी मंदिर में पानी भर गया. जबकि लैंडस्लाइड के कारण कुछ इमारतों को भी नुकसान हुआ. सिर्फ नैनीताल ही नहीं, उत्तराखंड के दूसरे इलाकों में भी बारिश के बाद आए सैलाब के बाद भारी मुसीबत का मंजर पैदा हो गया.

In its forecast, the India Meteorological Department (IMD) has said rainfall will reduce significantly from Wednesday, with the state likely to stay dry for the rest of the week. Uttarakhand received record-breaking rainfall this week, leading to floods, landslides and destruction of property. The Army, along with multiple teams of the National Disaster Response Force (NDRF), and local authorities are conducted rescue and relief operations.