scorecardresearch

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश का अलर्ट जारी, केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक

देश भर में आज मौसम का मिजाज बदला है. उत्तराखंड के चार धाम समेत कई इलाकों में बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी है. राज्य में एसडीआरएफ की 29 टीमें रेड अलर्ट पर हैं. कई स्थानों पर आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं बद्रीनाथ गए हुए यात्रियों पर मौसम की मुसीबत टूट पड़ी है. बद्रीनाथ गए हुए यात्री घरों के लिए रवाना हो गए.

Today the weather pattern has changed across the country. There is a rain alert in many areas including Char Dham of Uttarakhand. Along with this, the administration has temporarily banned the Kedarnath Yatra. 29 teams of SDRF are on red alert in the state. There is a possibility of rain with lightning and strong winds at many places. At the same time, the trouble of weather has broken on the travelers who went to Badrinath. The pilgrims who had gone to Badrinath left for their homes.