scorecardresearch

दुनिया की बेटियों के लिए अच्छी खबर! अधिकारों की जंग में महिलाओं ने Taliban के खिलाफ उठाई अवाज

ये दुनिया की बेटियों के लिए अच्छी खबर है. काबुल में सैकड़ों महिलाओं ने अधिकारों और सम्मान के खातिर तालिबान और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया. ये महिलाएं निडर और बेखौफ होकर तालिबान की गोलीबारी के बीच भी अफगानिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज और बैनर लेकर पैदल मार्च करती रहीं और प्रदर्शन को रुकने नहीं दिया. महिलाएं पाकिस्तानी दखलअंदाजी और अपने अधिकारों को लेकर बैनर्स के साथ विरोध जताया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई. प्रदर्शन के वीडियो सामने आए हैं.

Hundreds of women in Kabul staged a massive demonstration against the Taliban and Pakistan for rights and dignity. These women, fearlessly marched on foot carrying the national flag and banner of Afghanistan even amid Taliban firing and did not allow the demonstration to stop. Women protested with banners about Pakistani interference and their rights. During this slogans were raised against Pakistan. Watch the video to know more.