scorecardresearch

दिल्ली नगर पालिका में मिली आयुष्मान भारत योजना को मंजूरी, आप भी जान लीजिए इस योजना के लाभ

अब राजधानी में भी केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेवाई) लागू होगी. बुधवार को अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एनडीएमसी की बैठक में इस योजना के कार्यान्वयन को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है.

आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान भारत योजना
हाइलाइट्स
  • फरवरी 2018 में शुरू हुई थी आयुष्मान भारत योजना

  • अब दिल्ली नगर पालिका में भी मिली मंजूरी

अब दिल्ली वालों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. अब राजधानी में भी केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेवाई) लागू होगी. बुधवार को अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई एनडीएमसी की बैठक में इस योजना के कार्यान्वयन को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है. 

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत फरवरी 2018 में हुई थी. लेकिन ये योजना राजधानी में लागू नहीं की गई थी. इस योजना का अस्पताल में भर्ती होने पर हर परिवार पांच लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करना है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये आयुष्मान भारत योजना क्या है, और इससे किन लोगों को लाभ मिल सकता है.

क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड की शुरुआत की थी. सितंबर 2018 में इस स्कीम को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत हर कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. ये कार्ड केवल उन लोगों को मिलता है, जो इसके योग्य होते हैं. इसको आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं. इस कार्ड पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. 

ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं आयुष्मान भारत कार्ड

  • आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां पर लॉगिन करने के लिए अपनी आईडी और पासवर्ड डालें.
  • अब नई विंडो खुलेगी, यहां पर आधार नंबर डालकर आगे बढ़ें. अगले पेज पर अंगूठे का निशान वेरीफाई करना होगा. 
  • अब  'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की सूची दिखेगी. 
  • इस लिस्ट में अपना नाम ढूंढे और कंफर्म प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब CSC वॉलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड डालें.
  • यहां पिन डालकर होम पेज पर आएं.
  • अब कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का ऑप्शन दिखेगा
  • यहां पर आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कौन ले सकता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ?
आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीब, वंचित ग्रामीण, शहरी श्रमिक और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर शहरी परिवार उठा सकते हैं. दरअसल 2011 में की गई सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC-2011) के डेटाबेस में जिन लोगों के नाम मौजूद हैं, वो खुद-ब-खुद इस योजना के पात्र हैं. उन्हें ही इसका फायदा मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की जनसंख्या या उम्र की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस योजना का लाभ आप पूरे देश में कहीं भी ले सकते हैं. इस योजना के लाभार्थियों को देश भर के किसी भी सार्वजनिक या निजी अन्तर्गत अस्पताल से कैशलेस (बिना पैसे दिये) लाभ लेने की अनुमति होगी.