scorecardresearch

Ayushman Card eKYC: 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज के लिए कैसे घर बैठे करें e-KYC, कैसे बनवा सकते हैं कार्ड

5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है. अगर आपके आयुष्मान कार्ड है तो घर बैठे ऑनलाइन e-KYC कर सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है. इसके साथ ही घर बैठे आयुष्मान कार्ड भी बनवा सकते हैं.

Ayushman Card Ayushman Card

अगर आप मुफ्त इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको अब सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा. आयुष्मान कार्ड बनाने का काम आप अब घर बैठे कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप ये भी चेक कर सकते हैं कि आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र है या नहीं? चलिए ये सबकुछ बताते हैं.

किसका बन सकता है आयुष्मान कार्ड?
अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाने चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि आप इसके पात्र है या नहीं हैं. ये कार्ड बनवाने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है. वो लोग ही इसका लाभ उठा सकते हैं, जिनका नाम SECC 2011 की लिस्ट शामिल है या जो नेशनल हेल्थ ऑथारिटी के रिकॉर्ड में एलिजिबल माने गए हैं. इसके अलावा जो अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करते हैं और टैक्स पे नहीं करते हैं. जिनके पास अपना घर नहीं है. वे सभी कार्ड बनवा सकते हैं.

कैसे चेक करें पात्रता?

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Ayushman App डाउनलोड करें. यह ऐप पूरी तरह से मुफ्त है.
  • मोबाइल नंबर से लॉगिन इन करना होगा.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा. 
  • इसमें PMJAY और अपना राज्य चुनें.
  • आधार नंबर, फैमिली आडी या राशन कार्ड नंबर में से किसी एक को सर्च में भरें.
  • कैप्चा भरकर अपनी पात्रता चेक करें.
  • अगर आप पात्र हैं तो आप अगले स्टेप पर जाएंगे.

कैसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड?

  • इसके लिए सरकारी पोर्टल beneficiary.nhai.gov.in पर जाना होगा.
  • मोबाइल नंबर से लॉगिन इन करना होगा.
  • इसके बाद बेनिफिशरी डैशबोर्ड खुलेगा, जहां आपको अपना नाम, राज्य, जिला और आधार नंबर दर्ज करके सर्च करना है.
  • इसके बाद आपके परिवार के सदस्यों की लिस्ट दिखाई देगी. आपको उनके नाम के आगे दिए गए एक्शन बटन पर क्लिक करना है.
  • आधार नंबर के जरिए ओटीपी देकर e-kyc प्रोसेस पूरी करनी है.
  • इसके बाद अगर आपका आधार वेरिफिकेशन सक्सेसफुल होता है और मैचिंग स्कोर 80% होता है तो आयुष्मान कार्ड अप्रूव हो जाएगा.
  • इसके बाद कैप्चर फोटो पर जाकर क्लिक करना है और फोटो अपलोड करनी है. 
  • फिर नए फॉर्म में सभी जानकारी भरकर, सबमिट करना है.

ऐप पर कैसे करें e-KYC-
अगर आपने आयुष्मान कार्ड बनवाया है तो पात्रता चेक करने पर ऐप आपकी डिटेल्स दिखाएगा. उनके नाम के आगे डाउनलोड कार्ड लिखा होगा. अगर किसी नाम के आगे Do e-KYC लिखा है तो आपको e-KYC करना होगा. चलिए बताते हैं कि कैसे करना है.

  • नाम के आगे e-KYC दिख रहा है तो उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद Authentication मेन्यू खुलेगा. 
  • इसमें Aadhaar OTP चुनें. आधार नंबर से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी आएगा. इसको दर्ज करना होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद आप परिवार के सदस्य के तौर पर e-KYC पूरा करेंगे.

e-KYC के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरूरत-
e-KYC के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, फैमिली डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. अगर आप स्पेशल कैटेगरी के हैं तो आपको विकलांगता प्रमाण पत्र, वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें: