scorecardresearch

Forbes 30 Under 30 Asia 2024: बिहार की बेटी का दुनिया में डंका, जानिए कौन हैं Muzaffarpur की Sapna Sinha जिन्होंने Forbes 30 Under 30 Asia में बनाई अपनी जगह

Forbes 30 Under 30 Asia 2024: बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी सपना सिन्हा को Forbes 30 Under 30 Asia में जगह मिली है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने वाली सपना मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर हैं.

Sapna Sinha (Photo-Forbes) Sapna Sinha (Photo-Forbes)

फोर्ब्स ने "30 अंडर 30 एशिया" का 9वां संस्करण जारी किया है. इस लिस्ट में बिहार के मुजफ्फरपुर की बेटी सपना सिन्हा का भी नाम है. वह बिहार की पहली महिला हैं जिनको इस लिस्ट में जगह मिली है. बता दें कि इस सूची में एशिया पैसिफिक क्षेत्र के 30 साल के कम उम्र के उन युवाओं को शामिल किया जाता है जिन्होंने अपने-अपने फील्ड में बेहतर और उल्लेखनीय काम किया है.इस बार लिस्ट में एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, आर्ट, फाइनेंस, रिटेल एवं ईकॉमर्स, मार्केटिंग एवं एडवरटाइजिंग, इंडस्ट्री, एंटरप्राइज टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर एवं साइंस,मैन्युफैक्चरिंग एवं एनर्जी, कंज्यूमर टेक्नोलॉजी और सोशल इम्पैक्ट से जुड़े 300 युवाओं को जगह दी गई है. ऐसे में आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर सपना हैं कौन और इस लिस्ट में उन्हें जगह क्यों मिली है तो आइए जानते हैं. 

क्यों मिली जगह ?

29 साल की सपना उन 30 युवा वैज्ञानिकों में से हैं जिन्हें मस्तिष्क और संज्ञानात्मक विज्ञान के अध्ययन पर अपने शोध के लिए फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया की लिस्ट में जगह मिली है. सपना मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) की प्रोफेसर हैं. इससे पहले वह जापान के ओसाका विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं. सपना के रिसर्च का फोकस ऑप्टो जेनेटिक्स पर था. यह लाइट के जरिए कोशिकाओं को उत्तेजित कर मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की चोटों को ठीक करने में सहायक होगा.  

सम्बंधित ख़बरें

कौन हैं सपना सिन्हा ?

सपना फिलहाल मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) की प्रोफेसर हैं और बिहार के मुजफ्फरपुर से आती हैं. 1995 में उनका जन्म हुआ. उनके पिता संजय कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के एचओडी हैं और उनकी मां संगीता सिन्हा भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में भौतिकी की प्रोफेसर हैं. स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर और फिर बाद में पटना से हुई. बचपन से ही मेधावी रहीं सपना ने उच्च शिक्षा के लिए जापान का रुख किया और वहां के नागोया विश्वविद्यालय से बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद जापान के ही ओसाका विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनीं. इस दौरान उन्हें श्मिट साइंस फेलो के लिए भी चुना गया. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई पूरी की. 

इन युवाओं को भी मिली जगह

फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया लिस्ट में इंडियन आंत्रप्रन्योर मुकुल आनंद, गौरव पीयूष, मयंक वार्ष्णेय, यश शर्मा, अर्चित चौहान, शैफाली जैन, सनी गर्ग, आदित्य दादिया, आर्यन शर्मा, आयुष पाठक, अदिति सिन्हा, ऋषभ जैन, हर्षित मित्तल, ईशा मणिदीप दिन्ने, वरुण वुम्मदी, अंकित बंसल, इशान रक्षित, प्रियरंजन, और समर्थ वीर सिदाना शामिल हैं.