scorecardresearch

Covid-19 in India: केरल से लेकर दिल्ली तक...भारत में बढ़े कोरोना के मामले, देश में फिर क्यों एक्टिव हो गया कोविड-19? जानिए वजह

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आए हैं. राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एडवाइजरी कर दी है.

Covid-19 in India (Photo Credit: Getty) Covid-19 in India (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • राजधानी दिल्ली में कोरोना के 23 एक्टिव केस

  • कोविड-19 के मामले में केरल टॉप पर

भारत में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है. देश के कई राज्यों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. भारत में इस समय कुल 257 एक्टिव कोरोना केस हैं. कोरोना के मामले में केरल सबसे ऊपर है. केरल में कोरोना के 30 मामले एक्टिव हैं.

केरल में मई 2025 कोविड से एक शख्स की मौत भी गई है. बीते तीन साल से कोरोना लगभग न के बराबर था. मई में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं.

इस बार लोग कोरोना का नए वैरिएंट JN.1 की चपेट में आ रहे हैं. कोविड के नया वैरिएंट साउथ एशिया के देशों से आया है. दिल्ली में कोरोना से बचाव को लेकर अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए हैं.

सम्बंधित ख़बरें

भारत में फिर कोरोना
भारत में कोविड के मामलों में उछाल आया है. कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन JN.1 देश में पैर पसार रहा है. दिल्ली में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं. केरल में मई में कोरोना के 273 मामले सामने आ चुके हैं. कर्नाटक में 35 और मुंबई में कोविड के 95 केस मिल चुके हैं. गाजियाबाद और नोएडा में फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है.

दिल्ली सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी अस्पतालों को नई एडवाइजरी जारी कर दी है. अस्पतालों को पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और वैक्सीन रखने को कहा गया है. इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार ने कहा, कोरोना से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.

क्या हैं लक्षण?
कोविड के ओमिक्रॉन JN.1 वैरिएंट की पहचान पहली बार सितंबर 2023 में हुई. अब ये वैरिएंट भारत में आ गया है. आमतौर पर इस वैरिएंट की चपेट में आने से मरीज 4 दिन संक्रमित रहता है. चार दिनों में कोविड मरीज रिकवर हो जाता है. कोरोना के इस वैरिएंट के लक्षण काफी सामान्य हैं जैसे बुखार, नाक बहना, गले में खराश, सिरदर्द और थकान.

Corona

क्यों बढ़ रहा कोरोना?
कोरोना वायरल से लड़ने के लिए भारत में कई सारी वैक्सीन हैं. इस वजह से देश भर के लोग सुरक्षित हैं. समय के साथ कोरोना ने भी नए-नए वैरिएंट के रूप में बदला है. इस बार कोरोना का नया वैरिएंट देश में आया है. देश में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाए हुए काफी समय हो गया है. इस वजह से कुछ लोगों की इम्युनिटी कमजोर हो गई है.

कोरोना का असर खत्म होने के बाद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. लोगों ने दुनिया भर में घूमना शुरू कर दिया है. कोरोना के बाद लोग अधिक ट्रैवल कर रहे हैं. कई देशों में कोरोना के मामले में काफी ज्यादा बढ़े हैं. सिंगापुर में कोरोना के मामलों में 28 फीसदी का उछाल आया है. हॉन्गकॉन्ग में भी कोविड के मामले काफी बढ़े हैं. हॉन्गकॉन्ग में चार हफ्तों में कोरोना के मामले में 7% से ज्यादा बढ़े हैं.

भारत में कोविड साल 2019 में आया था. सबसे पहले देश में कोरोना के मामले केरल में आए थे. साल 2020 में देश में कोविड के कई मामले सामने आ गए. धीरे-धीरे कोरोना के मामले देश में बढ़ गए. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते देश भर में पहली लॉकडाउन लगा. कोविड की दूसरी लहर 2021 में आई. 2022 और 2023 तक कोरोना के मामले आते रहे. हालांकि, 2022 में कोविड केस की संख्या काफी कम हो गई. देश में धीरे-धीरे सब कुछ खुल गया. अब एक बार फिर से कोरोना देश में अपने पैर पसार रहा है.\