UP first state to administer 13 crore Covid vaccine doses
UP first state to administer 13 crore Covid vaccine doses उत्तर प्रदेश शुक्रवार को देश का पहला राज्य बन गया, जहां 13 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इसके साथ ही राज्य का लक्ष्य 15 दिसंबर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक देने का है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा,“आज यूपी देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने कोविड के टीके की 13 करोड़ खुराक का सुरक्षा कवच प्रदान किया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, कोरोना योद्धाओं की प्रतिबद्धता और अनुशासित जन सहयोग को समर्पित है."
'अपनी बारी आने पर आप भी अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'...
15 दिसंबर तक पूरी पात्र आबादी का टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शाम 7 बजे तक 13,00,30,683 खुराकें दी गई थीं. इनमें 9,78,40,183 पहली खुराक और 3,21,90,500 दूसरी खुराक शामिल हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा,“कोविड टीकाकरण के मामले में यह आंकड़ा हासिल करने वाला यूपी देश का एकमात्र राज्य है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश जारी किए हैं और अधिकारियों को 15 दिसंबर तक राज्य की 100% पात्र आबादी को वैक्सीन की खुराक देने का आदेश दिया है. ”
यूपी के बाद महाराष्ट्र का नंबर
आंकड़ों के अनुसार राज्य की कुल पात्र वयस्क आबादी के लगभग 66.14% को कम से कम एक खुराक और लगभग 21.51% को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. प्रवक्ता ने कहा कि यूपी में सबसे अधिक पूरी तरह से टीकाकरण वाली आबादी (3.21 करोड़) है. इसके बाद महाराष्ट्र (3.05 करोड़) है. सीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों से लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है.
क्लस्टर मॉडल 2.0 से होगा पूर्ण टीकाकरण
प्रदेश में दूसरी डोज के कवरेज में सुधार के लिए यूपी 1 नवंबर से क्लस्टर मॉडल 2.0 को अपनाएगा. इस सप्ताह की शुरुआत में अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा था, “पूर्ण टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए क्लस्टर मॉडल 2.0 का उपयोग करके दूसरी खुराक देने का काम उन गांवों / इलाकों में किया जाना चाहिए जहां पहली खुराक क्लस्टर मॉडल के माध्यम से सफलतापूर्वक दी गई थी."
एक्टिव केस की संख्या 100 से नीचे
यूपी का एक्टिव केस की संख्या 100 से नीचे गिर गई है और रिकवरी रेट 98.8% है. राज्य के 40 जिलों में कोई एक्टिव केस सामने नहीं आया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में आठ नये कोविड मामले देखे गए, जबकि 12 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. यूपी में अब तक 16,87,135 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं.