scorecardresearch

Fox Eye Surgery: क्या है फॉक्स आई सर्जरी? आंखें हो जाती हैं लोमड़ी जैसी, इस ब्राजीलियन फैशन इंफ्लुएंसर को इसकी सनक पड़ी भारी

ब्राजील के 31 साल के फैशन इंफ्ल्यूंसर एडेयर मेंडेस डुट्रा जूनियर की फॉक्स आई सर्जरी कराने के बाद जान चली गई है. आइए जानते हैं आखिर क्या है फॉक्स आई सर्जरी, जिसको कराने के बाद इंसान की आंखें लोमड़ी जैसी हो जाती हैं. 

Adair Mendes Dutra Junior (Photo Credit: Instagram) Adair Mendes Dutra Junior (Photo Credit: Instagram)

ब्राजील के फैशन इंफ्ल्यूंसर एडेयर मेंडेस डुट्रा जूनियर की 31 साल की उम्र में सदिंग्ध मौत के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. एडेयर मेंडेस के करीबी दावा कर रहे हैं कि एडेयर मेंडेस की मौत फॉक्स आई सर्जरी के कारण हुई है. कुछ समय पहले एडेयर मेंडेस डुट्रा जूनियर ने फॉक्स आई सर्जरी कराई थी. इसके बाद उनके चेहरा पर गंभीर रूप से इंफेक्शन हो गया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.आइए जानते हैं आखिर क्या है फॉक्स आई सर्जरी, क्यों है यह घातक?

क्या है फॉक्स आई सर्जरी?
यह एक प्रकार का कोस्मेटिक सर्जरी है, जिसको कराने के बाद इंसान की आंखें लोमड़ी जैसी हो जाती है. इस सर्जरी में आंखों के कोनों को ऊपर की ओर उठा दिया जाता है और भौंहों को ऊपर की ओर सार्प कर दिया जाता है ताकि बिल्ली या फॉक्स की आंखों जैसा लुक आए. इस सर्जरी को विदेश में काफी पसंद किया जा रहा है. ब्राजीलियाई न्यूज नेटवर्क फीड टीवी को दिए एक इंटरव्यू में जूनियर ने दावा किया था कि सर्जरी के बाद उन्हें गंभीर चेहरे का संक्रमण हो गया. इसके लक्षणों में सूजन, चोट के निशान और सांस लेने में तकलीफ शामिल थे. वह चाहते हैं कि आंखों के बाहरी कोने उठे हुए दिखाई दें, जिससे आंखों का आकार लंबा, बादामी या फॉक्स-लुक जैसा लगे.

कौन करवा सकता है फॉक्स आई सर्जरी?
1. आंखों को ऊपर उठाना चाहते हैं: यदि आप चाहते हैं कि आंखों के किनारे ऊपर उठे हुए दिखें और बादाम जैसी या फॉक्स जैसी शेप बने तो फॉक्स आई सर्जरी करवा सकते हैं.

2. स्वस्थ हों: शरीर में कोई बड़ी बीमारी न हो, ताकि ऑपरेशन के बाद जल्दी ठीक हो सकें.

3. सही उम्मीदें हों: इस सर्जरी को कराने वाले को पता हो कि इससे हल्का बदलाव आएगा, कोई बहुत बड़ा चेंज नहीं होगा.

4. त्वचा अच्छी हो: जिनकी आंखों के पास की त्वचा लचीली और टाइट हो, उन्हें अच्छे नतीजे मिलते हैं.

5. धूम्रपान न करते हों: धूम्रपान करने से घाव भरने में दिक्कत होती है और रिस्क बढ़ जाता है.

6. जिन लोगों की आंखों में पहले से दिक्कत है या जो बहुत ज्यादा उम्मीद रखते हैं, उनके लिए यह सर्जरी सही नहीं है. 

फॉक्स आई सर्जरी कराने में हैं रिस्क 
1. हो सकता है कि आंखों से बराबर न दिखे.
2. निशान पड़ जाना.
3. ऑपरेशन वाली जगह पर इंफेक्शन होना.
4. पलकों में सूजन.
5. आंखों में लालपन या दर्द होना.
6. पलकें बंद करने में दिक्कत या निचली पलक खिंच जाना. 
7. नसों की फीलिंग कम या खत्म हो जाना. 
8. रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक न आना और दोबारा सर्जरी की जरूरत पड़ना.     
9. फॉक्स आई सर्जरी कराने से पहले एक्सपर्ट की सलह जरूरी लें.