scorecardresearch

What is Glioma: इस कैंसर के कारण हुई हॉलीवुड एक्ट्रेस की मौत... जानिए क्या होता है ग्लियोमा और इसके लक्षण

सितंबर 2024 में केली ने बताया था कि उन्हें central nervous system glioma नामक कैंसर है. यह एक दुर्लभ और तेजी से फैलने वाला ब्रेन ट्यूमर है.

Kelley Mack, The Walking Dead actress dies at 33 Kelley Mack, The Walking Dead actress dies at 33

हॉलीवुड एक्ट्रेस, केली मैक सिर्फ 33 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. , केली को The Walking Dead में ऐडी की भूमिका के लिए जाना जाता है. उनके परिवार ने बताया कि उन्होंने शांति से अपनी अंतिम सांस ली. वह अपने परिवार के साथ थीं. आपको बता दें कि उनकी मौत दुर्लभ और जानलेवा ब्रेन कैंसर से हुई है. 

सितंबर 2024 में केली ने पब्लिकली बताया था कि उन्हें central nervous system glioma नामक कैंसर है. यह एक दुर्लभ और तेजी से फैलने वाला ब्रेन ट्यूमर है. उन्होंने इस बीमारी से लड़ने के लिए इलाज करवाया, लेकिन इसके बावजूद 2 अगस्त को उनका निधन हो गया.
 
केली को कौन-सी बीमारी थी?

  • केली मैक का निधन Diffuse Midline Glioma (DMG) नामक एक अत्यंत दुर्लभ और जानलेवा ब्रेन ट्यूमर के कारण हुआ. 
  • यह मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के संवेदनशील हिस्सों को प्रभावित करता है, जो सांस लेना, या मूवमेंट  को प्रभावित करता है.
  • इसे Grade IV Astrocytoma के रूप में जाना जाता है.
  • यह बीमारी तेजी से फैलती है और इसका इलाज बेहद मुश्किल होता है.
  • इस कैंसर से लगभग 10% मरीज ही दो साल से ज्यादा जीवित रहते हैं.

क्या है Diffuse Midline Glioma (DMG)?
DMG एक दुर्लभ और घातक ब्रेन ट्यूमर है जो ब्रेन के मिड-पार्ट्स में होता है, जैसे थैलेमस, ब्रेनस्टेम (pons), स्पाइनल कॉर्ड आदि. यह ग्लियोमा होता है यानी यह ब्रेन की सहायक कोशिकाओं (glial cells) से उत्पन्न होता है. यह सेल्स में अंदर तक फैल जाता है. इस ट्यूमर में सर्जरी करना मुश्किल होता है, क्योंकि यह ब्रेन के संवेदनशील हिस्सों में होता है. 

ग्लियोमा के शुरुआती संकेत

  • पीठ दर्द 
  • पैरों में झनझनाहट
  • नसों में दर्द  
  • आम तौर पर थकावट

इन लक्षणों को खराब पॉस्चर या स्ट्रेस का नतीजा माना जाता है, लेकिन कभी-कभी ये किसी गंभीर बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं.

ऐसे में, अगर आपको लगातार और बिगड़ता हुआ दर्द हो, खासकर लेटने पर, तो उसे हल्के में न लें. डॉक्टर से परामर्श लें और ज़रूरत हो तो MRI जैसे स्कैन कराएं.

ग्लियोमा का खतरा किन लोगों को ज्यादा होता है?

  • 65 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में ज्यादातर पाया जाता है।
  • युवाओं में भी इसके कुछ मामले सामने आते हैं.
  • पुरुषों में महिलाओं की तुलना में रिस्क ज्यादा होता है.
  • अनुवांशिक कारण, परिवार में कैंसर का इतिहास, और रेडिएशन एक्सपोजर (जैसे- रेडियोथेरेपी) से खतरा बढ़ सकता है. 

ग्लियोमा होने के संभावित कारण
DNA में म्यूटेशन के कारण ग्लियल सेल्स बहुत तेजी से फैलते हैं. कुछ मामलों में कारण स्पष्ट नहीं होते, लेकिन पर्यावरणीय और आनुवंशिक कारक जिम्मेदार हो सकते हैं.

इलाज के विकल्प
फिलहाल कोई स्थायी इलाज नहीं है. इलाज के वर्तमान विकल्पों में शामिल हैं:

  • सर्जरी (जहां संभव हो)
  • रेडिएशन थेरेपी
  • कीमोथेरेपी
  • जीन-थेरेपी और टारगेटेड ड्रग्स पर शोध जारी है.

---------End---------------------