scorecardresearch

अधपका मांस खाने से शरीर में घुसा कीड़ा, दिखने लगा धुंधला, ऑपरेशन कर जिंदा निकाला गया

ये कीड़ा इंसानों के शरीर में तब घुस सकता है, जब वे कच्चा या अधपका मांस खा लेते हैं. मरीज ने माना कि उसने हाल ही में अधपका चिकन खाया था.

Indian Man With Blurred Vision Indian Man With Blurred Vision
हाइलाइट्स
  • अधपका मांस खाने से बचें

  • ऑपरेशन से निकाला गया जिंदा कीड़ा

मध्य भारत के एक गांव में रहने वाले 35 साल के एक व्यक्ति को पिछले कुछ दिनों से आंखों से धुंधला दिखाई दे रहा था. जब वह डॉक्टर के पास आंख की जांच कराने पहुंचा, तो आंख के अंदर जो दिखा, उसने डॉक्टरों को चौंका दिया. आंख में एक जिंदा कीड़ा रेंग रहा था.  यह दुर्लभ मामला मेडिकल जर्नल New England Journal of Medicine में हाल ही में प्रकाशित हुआ है.

आंख में मिला दुर्लभ परजीवी कीड़ा
डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की आंख की फंडोस्कोपी के दौरान एक कीड़ा आंख के पीछे में रेंगता हुआ दिखाई दिया. इस परजीवी की पहचान Gnathostoma spinigerum नामक राउंडवॉर्म के रूप में हुई, जो आमतौर पर कुत्तों, बिल्लियों और जंगली जानवरों में पाया जाता है. यह मनुष्यों में आमतौर पर तब प्रवेश करता है जब वे कच्चा या अधपका मांस खाते हैं.

कैसे आंख तक पहुंचा ये परजीवी?
डॉक्टरों ने बताया कि यह कीड़ा व्यक्ति के शरीर में अधपका मीट खाने से पहुंचा. मरीज ने बताया कि उसने हाल ही में अधपका मछली और चिकन खाया था. यह कीड़ा खून के रास्ते से होते हुए आंख तक पहुंच गया और वहीं बस गया.

Retina Consultants of Minnesota के रेटिना एक्सपर्ट डॉ. अबधिश भावसार ने बताया, यह कीड़ा आंख के रेटिना या उसके नीचे की जगह तक पहुंच सकता है और गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। इससे व्यक्ति अंधा भी हो सकता है.

ऑपरेशन से निकाला गया कीड़ा
डॉक्टरों ने मरीज की आंख में Pars Plana Vitrectomy (PPV) नाम की सर्जरी की. इस सर्जरी में आंख के अंदर की जेल जैसे विट्रियस को निकाला जाता है ताकि रेटिना तक पहुंच बनाई जा सके. लाइट माइक्रोस्कोपी के जरिए देखा गया तो कीड़ा जिंदा था. 

क्या होता है Gnathostomiasis रोग?
यह एक रेयर ट्रॉपिकल डिजीज है जो कच्चे या अधपके मीट, मछली, मेंढक या सांप के मांस के सेवन से फैलती है. ये परजीवी शरीर में कई जगह जा सकता है जैसे मस्तिष्क, त्वचा, आंख, लिवर और यहां तक कि नसों में भी. भारत जैसे देशों में, जहां अभी भी कुछ क्षेत्रों में अधपका मीट खाना सामान्य है, वहां इसके मामले सामने आ सकते हैं.

विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चा या अधपका मांस खाना गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है. इससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं, और ऐसे कीड़े शरीर के अंदर जाकर जानलेवा साबित हो सकते हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करना जरूरी है. हालांकि सर्जरी के बाद मरीज की आंख की स्थिति में सुधार है.