scorecardresearch

Liver Disease: क्या है लीवर से जुड़ी रहस्मय बीमारी जो अमेरिका और यूरोप के बच्चों को बना रही अपना शिकार!

यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने 6 अप्रैल को बताया कि डॉक्टर और वैज्ञानिक जनवरी 2022 से बच्चों में हेपेटाइटिस (जिगर में सूजन) के लगभग 74 मामलों की जांच कर रहे हैं. डब्ल्यूएचओ (WHO) का कहना है कि सभी हेपेटाइटिस वायरस (A,B,C,D और E) रोग के कारणों के रूप में बाहर रखा गया है. इनमें से कुछ मामलों में adenoviruses और SARS-CoV-2 का पता चला है.

Representative Image (Unsplash) Representative Image (Unsplash)
हाइलाइट्स
  • अधिकारी कर रहे हैं जांच

  • बच्चे हो रहे इसका शिकार

अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम सहित कुछ देशों में बच्चों में लिवर से जुड़ी एक रहस्मय बीमारी (Mysterious Liver Disease)पाई गई है. अब तक कई बच्चे इसका शिकार हो चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारी बच्चों में पाई जाने वाली इस रहस्मय बीमारी की जांच कर रहे हैं. 

किन स्थानों पर रिपोर्ट किए गए केस?
लीवर की इस रहस्यमयी बीमारी के मामले अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा स्पेन, डेनमार्क और नीदरलैंड में सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि इससे अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं आई है.

अधिकारी कर रहे हैं जांच
यूके की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने 6 अप्रैल को बताया कि डॉक्टर और वैज्ञानिक जनवरी 2022 से बच्चों में हेपेटाइटिस (जिगर में सूजन) के लगभग 74 मामलों की जांच कर रहे हैं. डब्ल्यूएचओ (WHO) का कहना है कि सभी हेपेटाइटिस वायरस (A,B,C,D और E) रोग के कारणों के रूप में बाहर रखा गया है. इनमें से कुछ मामलों में adenoviruses और SARS-CoV-2 का पता चला है.

अमेरिका के अलबामा में अक्टूबर 2021 से 1-6 वर्ष की आयु के बीच के नौ बच्चों में मामले दर्ज किए हैं. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इनमें से कुछ बच्चों को स्पेशलिस्ट यूनिट में शिफ्ट करना पड़ा था और छह को लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ी. WHO ने आशंका जताई है कि इन मामलों में अभी और तेजी आ सकती है.

क्या हो सकता है कारण?
बच्चों के बीमार होने के मामलों में संक्रामक हेपेटाइटिस (हेपेटाइटिस ए और ई) का पता नहीं चल पाया है जो सामान्य वायरस का कारण बनते हैं. UKHSA का कहना है कि रहस्यमय बीमारी के कई संभावित कारणों में से एक वायरस का एक समूह हो सकता है जिसे एडेनोवायरस कहा जाता है, जो सामान्य सर्दी जैसे श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बनता है. वैसे आमतौर पर एडिनोवायरस से संक्रमित अधिकांश लोग जल्द ठीक हो जाते हैं और उन्हें कोई बड़ी दिक्कत नहीं आती. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक छूने से और रेस्पिरेटरी रूट से जल्दी फैलता है.

क्या होते हैं लक्षण
हेपेटाइटिस, जो लीवर को प्रभावित करता है, कई कारणों से हो सकता है. अगर इसका इलाज ठीक तरीके से न किया जाए तो यह जीवन के लिए खतरा हो सकता है. इसके लक्षणों में गहरे रंग का पेशाब, पीला और भूरे रंग का मल, खुजली वाली त्वचा, आंखों और त्वचा का पीलापन, उच्च तापमान, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और भूख न लगना आदि शामिल हैं. 

एक साइंस मैग्जीन ने इस सिद्धांत का समर्थन किया कि हेपेटाइटिस एक एडेनोवायरस के कारण हो रहा है, क्योंकि यूके में संक्रमित बच्चों में से आधे से अधिक ने इसके लिए पॉजीटिव पाए गए हैं लेकिन अभी तक इस रहस्य को सुलझाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं.