scorecardresearch

Urine Test At Home: अब टॉयलेट बताएगा आपकी सेहत का हाल! घर बैठे यूरिन से होगी हाइड्रेशन, डाइट और किडनी की जांच

U-Scan एक छोटा-सा गोल डिवाइस है जो टॉयलेट बाउल के अंदर क्लिप होकर लगाया जाता है. आपको कुछ करने की जरूरत नहीं. बस सामान्य तरीके से टॉयलेट का इस्तेमाल करें और यह डिवाइस आपके यूरिन का सैंपल खुद ले लेता है.

Toilet Seat Toilet Seat
हाइलाइट्स
  • अब आपका टॉयलेट बनेगा हेल्थ एक्सपर्ट

  • यूरिन से मिलेगी पूरी हेल्थ रिपोर्ट

अब तक आप अपने मोबाइल या स्मार्टवॉच से नींद, हार्ट रेट और स्टेप्स ट्रैक करते थे, लेकिन अब आपकी टॉयलेट सीट भी आपकी सेहत का ध्यान रखेगी. फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी Withings ने एक ऐसा अनोखा डिवाइस U-Scan लॉन्च किया है जो आपके यूरिन का एनालिसिस करके आपकी सेहत की रिपोर्ट तैयार करता है. ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्ट यूरिन स्कैनर बताया जा रहा है.

क्या है ये U-Scan डिवाइस?
U-Scan एक छोटा-सा गोल डिवाइस है जो टॉयलेट बाउल के अंदर क्लिप होकर लगाया जाता है. आपको कुछ करने की जरूरत नहीं. बस सामान्य तरीके से टॉयलेट का इस्तेमाल करें और यह डिवाइस आपके यूरिन का सैंपल खुद ले लेता है. कुछ ही मिनटों में इसका एनालिसिस मोबाइल ऐप पर पहुंच जाता है, जिसमें आपकी हाइड्रेशन, डाइट और किडनी की हेल्थ से जुड़ी रिपोर्ट होती है.

कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस आपकी रोजमर्रा की आदतों के आधार पर आपके शरीर की जरूरतों को समझने में मदद करेगा.

कैसे करता है काम?
Withings ने इसे 2023 में प्रोटोटाइप के रूप में दिखाया था, और अब इसे मार्केट में उतारा गया है. यह डिवाइस एक Replaceable Cartridge के साथ आता है, जो पेशाब में मौजूद कई तरह के केमिकल मार्कर्स को मापता है.

  • pH लेवल: शरीर के एसिड-बेस संतुलन को दर्शाता है.

  • Specific gravity: आपके हाइड्रेशन लेवल की जानकारी देता है.

  • Ketones: बताता है कि आपका शरीर फैट को कैसे बर्न कर रहा है.

  • Vitamin C: आपके पोषण और डाइट की गुणवत्ता से जुड़ा है.

कंपनी का कहना है कि यूरिन में लगभग 3,000 से ज्यादा बायोलॉजिकल मेटाबोलाइट्स होते हैं, जो सेहत से जुड़े संकेत देते हैं.

Withings ने इस डिवाइस के लिए दो खास कार्ट्रिज पेश किए हैं. Nutrio Cartridge और Calci Cartridge. Nutrio कार्ट्रिज का फोकस डाइट और न्यूट्रिशन पर है. यह आपके यूरिन में मौजूद pH, स्पेसिफिक ग्रैविटी, केटोन्स और विटामिन C को मापता है. इन आंकड़ों से यह समझा जा सकता है कि आपका शरीर कितना हाइड्रेटेड है, फैट मेटाबोलिज्म कैसा चल रहा है और आपकी डाइट में कोई कमी तो नहीं है. वहीं, Calci कार्ट्रिज किडनी हेल्थ बताता है. यह कैल्शियम, pH और स्पेसिफिक ग्रैविटी जैसे पैरामीटर्स को ट्रैक करता है, जिससे किडनी स्टोन या उससे जुड़ी अन्य समस्याओं के शुरुआती संकेत मिल सकते हैं.

हालांकि यह डिवाइस सस्ता नहीं है. यूके में U-Scan के दो पैकेज लॉन्च किए गए हैं.

  • Proactive Package: करीब 32,000

  • Intensive Package: करीब 39,000

दोनों पैकेज में मेन डिवाइस (छोटा गोल स्कैनर) और एक या दो डिस्पोजेबल कार्ट्रिज मिलते हैं, जो लगभग तीन महीने तक चलते हैं. इसके बाद नए कार्ट्रिज अलग से खरीदने पड़ेंगे. अमेरिका में एक कार्ट्रिज की कीमत करीब 8,500 है, जबकि दो का सेट 15,000 में मिलता है. कंपनी का कहना है कि Proactive यूजर्स को हफ्ते में 2-4 बार टेस्ट करना चाहिए, जबकि Intensive यूजर्स रोजाना एनालिसिस करा सकते हैं.

रिपोर्ट कैसे मिलती है?
डिवाइस को मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जाता है. जैसे ही एनालिसिस पूरा होता है, फोन में पूरी रिपोर्ट दिखाई देती है जिसमें आपके हाइड्रेशन लेवल, विटामिन बैलेंस, किडनी हेल्थ और फैट मेटाबोलिज्म का चार्ट बन जाता है. अगर कोई पैरामीटर असामान्य दिखे, तो ऐप चेतावनी भी देता है.

आम लोगों के लिए क्या फायदा?

  • बार-बार लैब टेस्ट कराए बिना रोजाना हेल्थ मॉनिटरिंग संभव.

  • वजन घटाने या डायटिंग करने वालों को मदद.

  • किडनी या यूरिनरी ट्रैक्ट से जुड़ी बीमारियों का शुरुआती पता लगाया जा सकता है.

  • पानी की कमी या पोषण असंतुलन का तुरंत पता चल जाता है.