scorecardresearch

ग्रामीण इलाकों में एयर एम्बुलेंस सर्विस शुरू करने वाला पहला राज्य बना ओडिशा, मरीजों को मुफ्त में दी जाएगी सुविधा

योजना के तहत चार जिलों- मलकानगिरी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और कालाहांडी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में मिल सकेगी. यह सेवा स्वास्थ्य सेवाओं में अंतर को पाटने में मदद करेगी,

ओडिशा में एयर-एम्बुलेंस ओडिशा में एयर-एम्बुलेंस
हाइलाइट्स
  • मरीजों को दी जाएगी मुफ्त एयर एम्बुलेंस सुविधा.

  • ओडिशा के चार जिलों- मलकानगिरी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और कालाहांडी के लिए शुरू की गई सेवा.

ओडिशा में ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों के लिए एयर-एम्बुलेंस (Air-Ambulance) सुविधा शुरू की गयी है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज से इन सेवाओं की शुरुआत की. जिसके बाद ओडिशा ग्रामीण इलाकों से गरीबों के लिए एयर-एम्बुलेंस सुविधा प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया.  

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अंतिम छोर तक उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ किया. शुरुआत में यह सेवा पहले चरण में चार जिलों- मलकानगिरी, नबरंगपुर, नुआपाड़ा और कालाहांडी के लिए शुरू की गई है. राज्य के अन्य जिलों को चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम के तहत शामिल किया जाएगा. 

ओडिशा में एयर-एम्बुलेंस
ओडिशा में एयर-एम्बुलेंस

स्वास्थ्य सेवाओं में अंतर कम करने की कोशिश 

योजना के तहत इन चारों आदिवासी बहुल जिलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुफ्त में मिल सकेगी. यह सेवा स्वास्थ्य सेवाओं में अंतर को पाटने में मदद करेगी, क्योंकि कुछ डॉक्टरों को दूर-दराज के जिलों में ब्लॉक कमियों और स्थानीय नुकसान के कारण तैनात करने में झिझक होती है. यह प्रमुख रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा करेगा. 

स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास ने बताया कि मलकानगिरी, नबरंगपुर, कालाहांडी और नुआपाड़ा में मरीजों को यह सेवा मुफ्त दी जाएगी. जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को भुवनेश्वर और कटक के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा. ग्रामीण इलाकों में मरीजों के तुरंत उपचार के लिए डॉक्टरों को एयरक्राफ्ट/हेलीकॉप्टर के माध्यम से नियत डीएचएच में भेजा जाएगा.  

मरीजों को दी जाएगी मुफ्त सेवा

इसके लिए कटक के प्रीमियर एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई है. बाद में, बरहामपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, बुर्ला में विम्सर और बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) के तहत सूचीबद्ध अन्य निजी अस्पतालों के डॉक्टरों की इसी तरह की टीमों का गठन चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा.