scorecardresearch

ओडिशा को मिले 30,000 'ओमीश्योर' किट, अब ओमिक्रॉन का चंद घंटों में लगेगा पता

'ओमीश्योर' किट आरटी-पीसीआर परीक्षणों के दौरान नमूनों में SARS-CoV2 के ओमिक्रॉन  वेरिएंट का पता लगा सकती है. यह किट टाटा एमडी ने बनाई है. इससे पहले ओमिक्रॉन की जांच करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का सहारा लिया जाता था जिसमें एक दिन से ज्यादा का समय लग जाता था.

राज्य में उच्च सकारात्मकता दर वाले जिलों में किट का उपयोग किया जाएगा. राज्य में उच्च सकारात्मकता दर वाले जिलों में किट का उपयोग किया जाएगा.
हाइलाइट्स
  • यह किट ऑर्डर करने वाला देश का पहला राज्य 

  • टाटा एमडी ने बनाई है यह किट 

कोविड के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सभी राज्य सरकारें कदम उठा रहीं हैं. इसमें केंद्र सरकार भी राज्यों की पूरी मदद कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक ओडिशा सरकार को कोविड ​​​​-19 के ओमिक्रॉन  वेरिएंट का जल्द पता लगाने के लिए 30,000 'ओमीश्योर' आरटी-पीसीआर परीक्षण किट दिए गए हैं. ओडिशा के स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिजय महापात्र ने कहा, "ओमीश्योर किट का परीक्षण चल रहा है. इसके उपयोग पर पहले स्टडी की जाएगी और फिर किट को अधिक कोविड वाले जिलों में भेजा जाएगा." 

यह किट ऑर्डर करने वाला देश का पहला राज्य 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य को पहले चरण में 5 लाख किट के ऑर्डर में से अभी 30,000 'ओमीश्योर' किट मिले हैं. उन्होंने कहा कि किट का इस्तेमाल सबसे पहले चार शहरों - बरहामपुर, कटक, राउरकेला और भुवनेश्वर में किया जाएगा. ओडिशा देश का पहला राज्य था जिसने टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (टाटा एमडी) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साझेदारी में बने 'ओमीश्योर' किट का ऑर्डर दिया था.

टाटा एमडी ने बनाई है यह किट 

'ओमीश्योर' किट आरटी-पीसीआर परीक्षणों के दौरान नमूनों में SARS-CoV2 के ओमिक्रॉन  वेरिएंट का पता लगा सकती है. यह किट टाटा एमडी ने बनाई है. इससे पहले ओमिक्रॉन की जांच करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का सहारा लिया जाता था जिसमें एक दिन से ज्यादा का समय लग जाता था. 
21 दिसंबर को पहले दो मामलों का पता चलने के बाद ओडिशा में अब तक 202 ओमिक्रॉन के मामलों का पता लगाया है. राज्य में उच्च सकारात्मकता दर वाले जिलों में किट का उपयोग किया जाएगा. राज्य ने बुधवार को कोविड के  11,607 नए मामले दर्ज किए, जो पिछले दिन की तुलना में 521 अधिक हैं.