scorecardresearch

सस्ता देख कराया हेयर ट्रांसप्लांट, अचानक बिगड़ने लगा चेहरे का नक्शा... 3 महीने बाद हुआ कुछ ऐसा, जान उड़ जाएंगे होश!

24 वर्षीय मैथ्यू विगियर लैटूर इस्तांबुल में सस्ते के चक्कर में अपनी दाढ़ी का हेयर ट्रांसप्लांट कराया, लेकिन तीन महीने बाद उसे पता चला कि उसका हेयर ट्रांसप्लांट करने वाला कोई डॉक्टर नहीं बल्कि एक रियल एस्टेट एजेंट था. आखिर में मैथ्यू का चेहरा बिगड़ने लगा, जिसके बाद उसने मैथ्यू ने आत्महत्या कर ली.

हेयर ट्रंसप्लांट हेयर ट्रंसप्लांट

मैथ्यू विजिए लातूर, एक आम-सा लड़का, जो भविष्य को लेकर सपने देखता था. उसे बस एक छोटी-सी कमी खलती थी- उसकी दाढ़ी. दोस्तों की घनी दाढ़ी देखकर वह भी चाहता था कि चेहरे पर दाढ़ी आए. इसी चाहत ने उसने हेयर ट्रांसप्लांट कराया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे जान आप हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी क्या है.

मार्च 2025 में मैथ्यू तुर्की के इस्तांबुल पहुंचा. उसने वहां €1,300 (करीब 1.1 लाख रुपये) में दाढ़ी ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया था. फ्रांस में यही इलाज पांच गुना महंगा पड़ता. क्लीनिक पर तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय की मुहर लगी देखकर उसे भरोसा हो गया कि सब सुरक्षित है. उसे क्या पता था कि यह भरोसा उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा साबित होगा.

सर्जन निकला रियल एस्टेट एजेंट
उसके सिर से करीब 4,000 ग्राफ्ट निकाले गए और चेहरे पर लगाए गए. लेकिन ऑपरेशन के बाद जब उसने आईने में खुद को देखा, तो उसका दिल बैठ गया. दाढ़ी जगह-जगह से उगी हुई थी, जैसे किसी ने बिना सोचे-समझे बाल चिपका दिए हों. कुछ बाल ऊपर की ओर, कुछ टेढ़े-मेढ़े, सब कुछ बेतरतीब. दर्द धीरे-धीरे असहनीय हो गया. सिर और चेहरे पर जलन, रातों की नींद गायब. वह बेचैन रहने लगा. शक होने पर उसने उस डॉक्टर की जानकारी निकाली, जिसने उसका ऑपरेशन किया था. जो सच सामने आया उसने उसे भीतर तक तोड़ दिया. वह डॉक्टर नहीं, बल्कि एक रियल एस्टेट एजेंट था, जो खुद को सर्जन बताकर लोगों का इलाज कर रहा था.

यह जान मैथ्यू के परिवार ने आनन-फानन में बेल्जियम के एक विशेषज्ञ से संपर्क किया. उम्मीद थी कि शायद नुकसान सुधर जाए. लेकिन डॉक्टर ने साफ कहा—खोपड़ी के कुछ हिस्से हमेशा के लिए खराब हो चुके हैं, वहां अब बाल कभी नहीं उगेंगे. मैथ्यू को हर वक्त आईना डराने लगा. उसे अपने चेहरे में बस खामियां ही दिखती थीं. वह पोस्ट-ट्रॉमेटिक शॉक और गंभीर बॉडी डिस्मॉर्फिक डिसऑर्डर का शिकार हो गया.

मैथ्यू ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली
तीन महीने बाद पेरिस के अपने फ्लैट में, मैथ्यू ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली. मैथ्यू के पिता आज भी इस दर्द के साथ जी रहे हैं, लेकिन उन्होंने चुप रहना नहीं चुना. वे चाहते हैं कि उनकी कहानी दूसरों को चेतावनी दे. उनका कहना है, अगर हमारी कहानी किसी और की जान बचा सके, तो यही मैथ्यू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़ें: