
 BMC Vaccination centre 
 BMC Vaccination centre महाराष्ट्र में कोविड वैरिएंट BA.4 और BA 5 के केस भी सामने आए हैं. पिछले दिनों मुंबई से हर दिन लगभग 500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लगातार आते मामले परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. टीकाकरण ने जोर तो पकड़ा है लेकिन अभी भी लोग बच्चों को टीकाकरण के लिए नहीं ले कर जा रहे हैं, लेकिन अब BMC (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने बच्चों के टीकाकरण के लिए अपनी कमर कस ली है.
BMC की इस पहल से मुंबई के 8 बड़े पर्यटन स्थलों पर नि:शुल्क वैक्सिनेशन की शुरूआत की गई है. इन वैक्सीनेशन सेंटर पर किसी भी उम्र का व्यक्ति अपना टीकाकरण करवा सकता है. इन टीकाकरण सेंटरों में से एक भायखला चिड़ियाघर को BMC ने बच्चों के वैक्सीनेशन के खास इंतजाम किए हैं. यहां पर भारी तादाद में माता -पिता अपने बच्चों के साथ घूमने जाते हैं.

टीकाकरण केन्द्र बनने के बाद बच्चों का टीकाकरण घूमने के बहाने हो जा रहा है. बीएमसी की ये खास पहल बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है.
मुंबई में 12-14 साल की उम्र के करीब 4 लाख बच्चे हैं. लेकिन वैक्सीन लगवाने वाले बच्चों की सख्यां सिर्फ 38,365 है. बता दें कि देश भर में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च को शुरू हुआ.