scorecardresearch

Cerebral Aneurysm बीमारी से जूझ रहे हैं चीन के राष्ट्रपति, जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सेरिब्रल एन्यूरिज्म नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बीमारी के लक्षण क्या होते हैं और इससे कैसे बचाव करें, आइए जानते हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping)‘सेरेब्रल एन्यूरिज्म’ (Cerebral Aneurysm) नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं. हाल ही में खुलासा हुआ है कि इस बीमारी की वजह से उन्हें 2021 के आखिर में अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. शी जिनपिंग का स्वास्थ्य पिछले दो-तीन सालों से ठीक नहीं है. हालांकि शी जिनपिंग की इस बीमारी का इलाज पारंपरिक चीनी दवाओं के साथ किया जा रहा है.

क्या है सेरेब्रल एन्यूरिज्म?
सेरेब्रल एन्यूरिज्म ब्रेन में होने वाली एक खतरनाक बीमारी है. यह बीमारी उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है जो हाई ब्लडप्रेशर, अनुवांशिकीय रूप से नसों का कमजोर होना, संक्रमण, चोट और ट्यूमर से जूझ रहे होते हैं. 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को इस बीमारी के होने की आशंका ज्यादा रहती है. इसके अलावा जो लोग जरूरत से ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं उन्हें भी इस बीमारी का खतरा रहता है. इसका समय पर इलाज कराना जरूरी होता है नहीं तो जान पर भी बन सकती है.

क्या हैं सेरेब्रल एन्यूरिज्म के लक्षण 

  • तेज सिर दर्द

  • उल्टी

  • धुंधला या दोहरा दिखाई देना

  • गर्दन में कड़ापन महसूस होना

  • हाथ-पैर में लकवा मार जाना

  • लगातार कमजोरी और चक्कर आना 

  • मिर्गी के दौरे

जानिए बचाव के उपाय

  • रक्तचाप को नियंत्रित करें. महीने में दो बार अपना बीपी चेक करें क्योंकि उच्च रक्तचाप सेरेब्रल एन्यूरिज्म का सबसे बड़ा कारण होता है.

  • कोकेन का सेवन बंद करें.

  • अगर सिर में तेज दर्द हो तो डॉक्टर की सलाह लें. बिना सलाह लिए दवाई का सेवन न करें. खई मरीजों को इस बीमारी में सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है.

  • नशीली दवाओं का सेवन बंद करें.

  • तनाव बिल्कुल भी न लें.