
आजकल बहुत से लोग अपने घरों में पालतू जानवर रखते है. इनमें कुत्ते और बिल्ली सबसे कॉमन हैं. पालतू जानवरों का ख्याल भी काफी रखना होता है. खान-पान के अलावा उनके फिजिकल रूटीन को भी मेंटेन रखना चाहिए ताकि वे हेल्दी रहें. आजकल डॉग्स में मोटापे की समस्या काफी देखी जा रही है. खासकर बड़े शहरों में जहां डॉग्स को खेल-कूद करने के लिए खुली जगह नहीं मिल पाती है.
मोटापे की वजह से डॉग्स को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. जैसे हांगकांग में एक पालतू डॉग को लिगामेंट टियर की समस्या सामने आई और डॉक्टरों के मुताबिक, इसका सबसे बड़ा कारण था उनका ज्यादा वजन. उस पालतू डॉग का वजन उसके आकार और उम्र के हिसाब से लगभग दोगुना है. ऐसे में, डॉग के मालिक ने उसकी हाइड्रोथेरेपी करानी शुरू की ताकि उसका वजन मैनेज हो सके हैं वह हेल्दी रहे.
क्या होता है हाइड्रोथेरेपी:
हाइड्रोथेरेपी डॉग्स के लिए वजन घटाने और रीहैबिलिटेशन का असरदार तरीका है. इसमें डॉग्स स्विमिंग पूल में स्विमिंग करते हैं या फिर अंडरवॉटर ट्रेडमिल पर वॉकिंग. साउथ चायना मॉर्निंग पोस्ट के साथ इंटरव्यू में यूके के फ्रीलांस एनिमल हाइड्रोथेरेपिस्ट, रेमंड मैक ने बताया, “पानी की वज़न-धारण क्षमता (buoyancy) जोड़ो पर दबाव कम करती है, जबकि पानी की विस्कोसिटी (viscosity) एक्सरसाइज के दौरान रेज़िस्टेंस बढ़ाती है, जिससे कुत्ते की मसल्स स्ट्रेंथ और फैट बर्निंग बेहतर होती है.” उनके मुताबिक, स्विमिंग और पानी के नीच ट्रेडमिल पर चलना, दोनों ही अच्छा फैट-बर्निंग कार्डियो-बर्नआउट हैं.
डॉग्स के लिए कैसे होते हैं स्विमिंग सेशन
रेमंड मैक के मुताबिक, हाइड्रोथेरेपी सेशन की शुरुआत कुत्ते की जांच, हल्के मसाज, मसल स्ट्रेचिंग और वार्म-अप से की जाती है.
पहले डॉग को लाइफजैकेट पहनाई जाती है. फिर धीरे-धीरे पानी में पैर डुबोकर उसकी वॉटर कम्फर्ट लेवल जांची जाती है. डरने वाले डॉग्स त्तों को छोटे-छोटे ब्रेक दिए जाते हैं. कभी-कभी ट्रीट्स और टॉयज़ का इस्तेमाल उन्हें सहज बनाने के लिए किया जाता है.
अंडरवॉटर ट्रेडमिल: वजन और रिकवरी के लिए बेस्ट
हांगकांग की सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (SPCA) के मुताबिक, अंडरवॉटर ट्रेडमिल से कार्डियोवस्कुलर फिटनेस बेहतर होती है, वजन मैनेज करना आसान होता है, मसल्स स्ट्रेंथ बढ़ती है और चोट से रिकवरी तेज होती है. यह सब प्रोफेशनल्स की निगरानी में किया जाता है. पानी की गहराई, गति और ढलान को हर कुत्ते की जरूरत के हिसाब से एडजस्ट किया जाता है.
हर किसी को नही दे सकते हैं हाइड्रोथेरेपी
रेमंड मैक बताते हैं कि सभी डॉग्स हाइड्रोथेरेपी के लिए उपयुक्त नहीं होते. कुछ डॉग्स के लिए यह खतरनाक हो सकता है:
इसके अलावा, शॉर्ट-नोज़्ड ब्रीड्स जैसे इंग्लिश और फ्रेंच बुलडॉग्स पानी में जल्दी थक जाते हैं और डूबने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं लॉन्ग-बॉडी, शॉर्ट-लेग ब्रीड्स जैसे कॉर्गी और डैशहाउंड्स में स्विमिंग के दौरान स्पाइनल इंजरी का खतरा होता है.
बिल्लियों और घोड़ों के लिए भी फायदेमंद
हाइड्रोथेरेपी सिर्फ कुत्तों तक सीमित नहीं है. रेमंड मैक का कहना है कि उन्होंने बिल्लियों, घोड़ों और यहां तक कि भेड़ों पर भी हाइड्रोथेरेपी की है. लगभग हर चार पैरों वाला स्तनधारी इससे फायदा ले सकता है, बस सही तरीका और निगरानी जरूरी है.
------------------End-------------------