आपने कोविड के दौरान ट्रेन के डिब्बों में इलाज की सुविधा के बारे में सुना होगा. आपने रेलवे की उस लाइफ लाइन एक्सप्रेस के बारे में भी सुना होगा जिसे बरसों पहले शुरू किया गया था, ताकि दूर-दराज के इलाकों में मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सके. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मोबाइल अस्पताल की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो रेलवे कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. दूर दराज इलाकों में रहने वाले रेल कर्मचारियों और उनके परिवार वालों की चिकित्सा जरुरत को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है.