ब्लास्ट के बाद कई वाहनों में लग गई आग
दिल्ली में लाल किले के पास एक वैन में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ. इस घटना में कई लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की सूचना है. घटनास्थल पर कई शव बिखरे हुए दिखे. इस ब्लास्ट के बाद आसपास मौजूद कई वाहनों में आग लग गई. कई गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए.
मच गया हड़कंप
धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ बताया जा रहा है. वैन में जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. धमाका इतना तेज था कि कई लोग गिर पड़े और आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक चटक गईं
चश्मदीदों के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक चटक गईं. एक व्यक्ति ने बताया कि वो अपनी दुकान में बैठा था, अचानक इतना तेज धमाका हुआ और वो कुर्सी से गिर पड़ा. उसने बताया कि ऐसा धमाका मैंने कभी नहीं सुना.
आम वाहनों की आवाजाही पर रोक
घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और आम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. लाल किले के पास हुए इस धमाके ने पूरी दिल्ली का डरा दिया है. फिलहाल तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और हर पहलू को देखा जा रहा है.
दूर से दिखी आग की लपटें
कार में में धमाके के बाद लाल किले के पास में आग की लपटें दिखाई दी. आग लगते ही चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आने लगा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
लाल किले के पास हुए धमाके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया. खबर लिखे जाने तक हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी.
लाल किला पर्यटकों के प्रवेश के लिए हुआ बंद
लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद से लाल किले में पर्यटकों के प्रवेश को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इस संबंध में दिल्ली के चीफ आर्कोलोजिस्ट डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि विस्फोट के बाद से पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है.
कई कारें क्षतिग्रस्त
दिल्ली ब्लास्ट के बाद हादसे वाली जगह के पास कार के सीसे टूट गए. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं.