scorecardresearch

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर की कथा देखने पार किया 7 समंदर का सफर, 3 विदेशी महिला भक्त पहुंची बांदा

यूपी के बांदा में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा का कार्यक्रम चल रहा है. ऐसे में सात समंदर पार करके 3 विदेशी भक्त यूपी के बांदा पहुचीं हैं.

विदेशी भक्त विदेशी भक्त

यूपी के बांदा में बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री की 5 दिवसीय कथा का कार्यक्रम चल रहा है, उसी क्रम में सात समंदर पार करके 3 विदेशी भक्त यूपी के बांदा पहुचीं हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. तीनों विदेशी भक्तों का कहना है कि हम रूस के मास्को के रहने वाली हैं, हम बाबा बागेश्वर से मिलने आए हैं. बाबा बागेश्वर की फॉलोविंग अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश तक पहुंच चुकी है. उनका अंदाज़ विदेशियों को भी पसंद आ रहा है. साथ ही धीरेंद्र शास्त्री की वाणी के भी लोग फैन हो रहे हैं.

विदेश में भी बाबा के फैन
इस दौरान विदेशी भक्तों को देख हर कोई हैरान दिखाई दे रहा है. लोगों का मानना है भक्ति के इस आस्था और महाकुंभ में विदेशों से लोग आ रहे हैं. विदेशी भक्तों ने कहा कि बागेश्वर बाबा भारत मे काफी प्रसिद्ध हैं. वे हिंदुत्व की बात करते हैं, साथ ही लोगो को भक्ति से जोड़ते हैं. इसके अलावा वे हमेशा मुस्कुराते रहते हैं, जो उन्हें काफी पसंद है.

कथा देखने पहुंची मॉसको से भारत
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों भक्त बाबा बागेश्वर से मिलने के लिए इंतजार में बैठी हैं. इसी दौरान उनसे किसी भक्त ने पूछा आप कहां से आई है? और क्यों आई हैं? इसके जवाब में वे कहती हैं कि हम रूस के मॉस्को के रहने वाली हैं. हम बागेश्वर धाम के गुरु जी से मिलने आए हैं. हम उनकी कथा सुनने और देखने आए हैं. 

वहीं दूसरी भक्त ने कहा कि हम पहले भी बागेश्वर धाम में गुरु जी से मिल चुके हैं. वो भारत मे काफी प्रसिद्ध हैं. उनकी पॉजिटिव एनर्जी के हम फैन हैं. वो काफी दयालु हैं, मुस्कुराते हैं, हिंदुत्व की बातें करते हैं. लोगों की मदद करते हैं. साथ ही जीवन को जीने का तरीका बताते हैं. 

 
- सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट