scorecardresearch

बिहार की अदालत से फिल्मी स्टाइल में फरार हुए 5 कैदी, कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था

घटना के बाद सदर डीएसपी संजय पांडेय तुरंत कोर्ट हाजत पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि पांच कैदी फरार हुए थे, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार कैदियों की तलाश के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है और विशेष टीम का गठन किया गया है.

जेलों में बिहार में भागे कैदीविचाराधीन कैदी जेलों में बिहार में भागे कैदीविचाराधीन कैदी

बिहार के समस्तीपुर जिले में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए पांच कैदी कोर्ट परिसर से फरार हो गए. यह घटना उस समय हुई जब कैदियों को पेशी के बाद कोर्ट हाजत में रखा गया था. हैरानी की बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सभी कैदी सुरक्षाकर्मियों को धक्का देकर भाग निकले. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक कैदी को दबोच लिया, लेकिन बाकी चार अभी भी फरार हैं. इस घटना ने पुलिसिया निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर मंडल कारा से सोमवार सुबह अलग-अलग मामलों में बंद कैदियों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. सभी कैदियों को समस्तीपुर कोर्ट कैंपस में बने हाजत में रखा गया था.

इसी दौरान जब आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी कैदी राजनन्दन को पेशी के बाद वापस हाजत में लाया गया और गेट खोला गया, तभी पहले से घात लगाए चार अन्य कैदियों ने पुलिस को धक्का दिया और भाग निकले. इस अफरातफरी में राजनन्दन ने भी मौका देखकर भागने की कोशिश की और फरार हो गया.

सम्बंधित ख़बरें

फरार हो रहे थे कैदी 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और पीछा कर एक फरार कैदी नागेंद्र राय को पकड़ने में सफलता पाई. लेकिन चार अन्य कैदी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. इन सभी पर लूट, हत्या और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

घटना के बाद सदर डीएसपी संजय पांडेय तुरंत कोर्ट हाजत पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि पांच कैदी फरार हुए थे, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार कैदियों की तलाश के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है और विशेष टीम का गठन किया गया है.

एसपी अशोक मिश्रा ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट परिसर जैसी हाई-सिक्योरिटी जगह से इस तरह कैदियों का फरार होना एक गंभीर चूक है और यदि जांच में किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई गई, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि भागे हुए एक कैदी पर सरायरंजन थाना में लूट के मामले (कांड संख्या 113/24) सहित कई अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पकड़े गए कैदी से पूछताछ जारी है.