Supreme Court
Supreme Court शादी के 41 साल बाद एक पति पत्नी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल शादी के 41 साल बाद दोनों ने एक -दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज कराए हैं. दंपति ने यह मुकदमे उनकी शादी के तीस साल बाद के हुए अलगाव के बाद कराए हैं. इस मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश एन.वी रमणा और उनकी बेंच के बाकी जजों जस्टिस कृष्णा मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली को हैरानी में डाल दिया.
कोर्ट ने अपने फैसले में मध्यस्थता का आदेश देते हुए कहा कि कुछ लोगों को लड़ाई की आदत होती है. और ऐसे लोग अगर दिन में एक बार कोर्ट नहीं देखें तो रात को इन्हें नीन्द नहीं आती है. इसलिए ये जरूरी है कि दोनों अपनी लड़ाई को आपसी बातचीत से सुलझाएं.
मामला सुनने के बाद कोर्ट भी हो गयी हैरान
जब मुख्य न्यायाधीश की पीठ के सामने इस मामले की पेशी हुई, और उनको बताया गया कि इन दंपति ने अलगाव के 11 सालों में एक दूसरे पर 60 से ज्यादा मुकदमें दर्ज कराए हैं तो वह हैरान रह गये. पीठ ने दोनों दंपति को मध्यस्थता का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि चूंकि मध्यस्थता एक समयबद्ध तय प्रक्रिया है इसलिए इस दौरान पार्टियों को दूसरे लंबित मामलों को आगे बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.