बागपत जिले के बिजरौल गांव का रहने वाला सुमित तोमर अब सिर्फ बागपत ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का गौरव बन गया है. भारतीय सेना में नायक पद पर तैनात सुमित ने चेन्नई एक्सप्रेस-वे पर दोनों हाथ छोड़कर 1714 मीटर तक एक टायर पर बाइक दौड़ाकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस कारनामे के साथ उन्होंने स्वीडन के बाइक राइडर का 918 मीटर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.
स्टंटबाजी में बनाया रिकॉर्ड
सुमित ने बताया उसने ये रिकॉर्ड पिछले साल तोड़ा दिया था लेकिन रजिस्टर्ड होने में वक्त लगा और उसे आज सर्टिफिकेट मिला है. सुमित ने बताया कि कि दोनों हाथ छोड़कर एक टायर पर बाइक चलाने के इस स्टंट को पूरा करने के लिए उन्होंने लगातार डेढ़ साल तक दिन-रात मेहनत की. उनका कहना है कि ये रिकॉर्ड मैंने अपनी मेहनत, और अपनी आर्मी टीम की बदौलत बनाया है. पूरा श्रेय मैं अपने साथियों और सेना परिवार को देना चाहता हूं.
सुमित बाइक पर, टायर हवा में
यह शानदार स्टंट चेन्नई एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ. जहां सुमित ने बाइक का एक टायर हवा में उछाल दोनों हाथों को छोड़ बाइक को दौड़ाया जिसे चारो तरफ से और हवाई मार्ग से कैमरे में शूट किया गया. सुमित कोई आम नौजवान नहीं, वो 1857 की क्रांति के वीर योद्धा “बाबा शाहमल” के वंशज हैं. सुमित तोमर 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और इस समय बैंगलोर में नायक पद पर तैनात हैं. देश सेवा के साथ उन्होंने बाइक स्टंटिंग को जुनून बना लिया.
-मनुदेव की रिपोर्ट